• एलएलएम शुरू करने की छात्र ने की मांग, परीक्षा नियंत्रक को दिए गए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कोल्हान विश्वविद्यालय के जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी सत्र 24-27 के नामांकन की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र अमर तिवारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार से शिकायत की है. अमर तिवारी ने अपने पत्र में बताया कि अब तक एलएलबी सत्र 24-27 के लिए एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि लॉ कॉलेज को नजरअंदाज करते हुए परीक्षा नियंत्रक द्वारा इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे सत्र में देरी हो रही है. तिवारी ने यह भी मांग की कि कुलपति को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि समय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो सके.

इसे भी पढ़ें Giridih : खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसके साथ ही तिवारी ने कोल्हान विश्वविद्यालय में एलएलएम की शिक्षा शुरू करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी प्राइवेट विश्वविद्यालयों की ओर रुख कर रहे हैं, जहां फीस बहुत अधिक होती है. छात्र ने यह भी सुझाव दिया है कि परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया जाए कि नामांकन प्रक्रिया को 7 दिनों के भीतर शुरू किया जाए और साथ ही एलएलएम की पढ़ाई की योजना बनाई जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version