• ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत के कारण जमशेदपुर में बढ़ रही दुर्घटनाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव और आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री सचिवालय, झारखंड सरकार रांची में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से शहर में नो एंट्री के समय भी बड़ी-बड़ी गाड़ियां घुस जाती हैं, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. मंडल ने कहा कि वरीय अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक पुलिस पर उचित कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें Giridih : भाजपा 19 अप्रैल को राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपेगा ज्ञापन, हफीजुल हसन के बयान पर उठी आपत्ति

जमशेदपुर में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले

कृतिवास मंडल के अनुसार, सुंदरनगर थाना से लेकर कूदादा की मेन रोड और शहर के अन्य प्रमुख सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां दिन-रात खड़ी रहती हैं, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. मंडल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हेलमेट चेकिंग के नाम पर राजस्व उगाही करने में व्यस्त रहती है, जबकि उन्हें अपनी प्राथमिकता सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने में रखनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन में झारखंड स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से भक्त परेशान

डीएसपी को जांच और कार्रवाई का निर्देश

शिकायत के बाद, उपरोक्त मामले की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी डीएसपी भोला प्रसाद सिंह को सौंप दी गई है. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम को जांच प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है. कृतिवास मंडल ने आग्रह किया है कि रोड पर खड़ी बड़ी गाड़ियों को रोका जाए और यातायात व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए, साथ ही दोषी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version