• भाजपा नेता अंकित आनंद ने की झारखंड सरकार की कार्यशैली की कड़ी आलोचना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अमरनाथ यात्रा के लिए अनिवार्य मेडिकल जांच प्रक्रिया में झारखंड स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने वाले कई श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि डॉक्टरों द्वारा की गई जांच और हस्ताक्षर के बावजूद, अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर डॉक्टरों का नाम नहीं मिल रहा है. इसका कारण यह है कि झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने समय पर डॉक्टरों की सूची वेबसाइट पर नहीं भेजी, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में विफलता आ रही है. इस कारण कई श्रद्धालु कोलकाता या अन्य शहरों का रुख कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Giridih : अमीर अली अंसारी ने भाजपा के शरिया कानून पर विरोधी बयान पर किया पलटवार

अंकित आनंद ने झारखंड सरकार की लापरवाही पर उठाए सवाल

भाजपा नेता अंकित आनंद भी इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने खुद कोलकाता जाकर रजिस्ट्रेशन की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर के नाम की विसंगति के कारण उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. अंकित ने ट्वीट करके स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया और झारखंड सरकार से इस विसंगति को तत्काल सुधारने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है और इससे उनकी यात्रा प्रभावित हो रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version