फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर कुशवाहा संघ द्वारा आगामी 19 जनवरी को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में सामूहिक विवाह सह वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी गई. संघ के द्वारा पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन कर एक बेहतर शुरुआत की जा रही है.
इसकी जानकारी देते हुए संघ के सदस्यों ने कहा कि इस कार्यक्रम में सामूहिक विवाह के अलावे मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जायेगा. साथ ही समाज हित की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले बुजुर्गों को भी सम्मानित किया जायेगा. वहीं इस अवसर पर कुशवाहा समाज के पांकी के विधायक शशि भूषण मेहता शामिल होंगे. आयोजन में समाज के तक़रीबन सात हजार से अधिक सदस्य शामिल होंगे.