बारी मेंशन का मरम्मत कार्य जारी,बी गुप्ता एंड कंपनी पुनः आडिटर नियुक्त

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 78वां वार्षिक आम सभा (ए जी एम) आज बिष्टुपुर स्थित माइकल जान प्रेक्षागृह मे टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुनू चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. ए जी एम मे डायरेक्टर इंचार्ज नित्यानंद सिंह, सतीश सिंह, सुनील सिंह,बी के डिंडा, आर एन मिश्रा, और आर के सिंह समेत सभी डायरेक्टर और काफी संख्या में शेयरधारक उपस्थित थे।

ए जी एम मे मार्च 2025 तक के बोर्ड के रिपोर्ट को पेश कर पास करवाया गया। इसके अलावा रिटायर हो रहे डायरेक्टर बी के डिंडा और नित्यानंद सिंह रोटेशन के आधार पर पुनः नियुक्त किया गया. ए जी एम में टी डब्ल्यू डब्ल्यू यू अध्यक्ष सह डायरेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बारी मेंशन के रिनोवेशन, मरम्मत के प्रगति के बारे मे जानकारी दी और बताया कि लाइक टू लाइक मरम्मत का काम चल रहा है। शेयरधारकों ने बोर्ड के सभी 4 एजेंडा पर मुहर लगाई।

ए जी एम मे टी डब्ल्यू यू के पूर्व अध्यक्ष आर बी बी सिंह, पूर्व महामंत्री एस एन सिंह, एम भाष्कर राव,एस एन सिंह, आर सी झा अजय चौधरी, शत्रुघ्न राय, अनिल सिंह, राकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र राय समेत काफी संख्या में शेयर धारक उपस्थित थे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version