जमशेदपुर।


स्थानीय निर्मल गेस्ट हाउस में सोमवार को आजसू जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व कर रहे आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने ललन झा के छह माह के बेहतर कार्य और पार्टी के प्रति समर्पित दृढ़ इच्छा शक्ति को देखते हुए जिला संगठन सचिव जैसे दायित्व देकर पार्टी हित में और पार्टी के नीति सिद्धांतो के साथ क्षेत्र में संगठन की मजबूत बनाने का दिशा निर्देश दिया.
उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और जिला प्रभारी प्रो. रविशंकर मौर्या ने ललन झा को मिले नए दायित्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी और बेहतर कार्य करने की सलाह दी.
बैठक में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के साथ पश्चिम विधान सभा के प्रभारी मुन्ना सिंह, संतोष सिंह, अप्पू तिवारी, संजय मलाकार, प्रकाश विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.