फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लॉयर्स डिफेंस की पूरी प्रतिनिधिमंडल की ओर से जमशेदपुर जिला बार संघ के चेंबर भवन की भूमि तले एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को किया गया. आज के आयोजन का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस सभा में नवनिर्वाचित जिला बार संघ के सम्मानित कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन पवन कुमार तिवारी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, केशव सिंह, रविंद्र कुमार, आफताब आलम खान, संजीव कुमार झा, पवन कुमार, सुचित्रा कुमारी, दीपक कुमार के साथ-साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.
मुख्य रूप से सभी वक्ताओं ने रतन टाटा के सामाजिक योगदान एवं उद्योग जगत में कार्य करने को काफी सराहा और समाज के प्रति उनके भावनाओं का आदर किया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की शपथ ली.
उसके बाद दो मिनट का मौन व्रत रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अंत में उन्हें नमन करते हुए राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया.