फतेह लाइव, रिपोर्टर
लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुराना कोर्ट परिसर में एक आवश्यक बैठक रखी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 3 दिसंबर 2024 को देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अधिवक्ता दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम धालभूम क्लब साकची जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम दिन में 11:30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. बैठक में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, नवीन प्रकाश, महेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शादी की नियत से नाबालिग को भगाने का आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी