फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह बसंत पंचमी के अवसर पर अत्यंत धूमधाम से मनाया गया. पहले दिन, एक फरवरी शनिवार को रात आठ बजे से स्थानीय भजन गायकों द्वारा मंदिर प्रांगण में अमृतमयी भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई, जो भक्तों को भक्ति में लीन करने में सफल रही. दूसरे दिन, बसंत पंचमी के दिन प्रातःकाल से विद्वान पुरोहितों द्वारा 11 विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ किया गया, जिससे वातावरण में दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ. इसके बाद, दोपहर साढ़े ग्यारह बजे मंदिर में विशेष अनुष्ठान पूजा और आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्वान आचार्यों ने नव वर्ष के पंचांगों का वितरण भी किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई के इस हॉस्पिटल में सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बांटे कंबल
स्थापना दिवस पर, जैसे हर वर्ष होता है, दोपहर साढ़े बारह बजे से भक्तों के लिए प्रसाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर पंक्तिबद्ध बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई की कमेटी के अध्यक्ष छीतरमल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, रामूका, कमल किशोर अग्रवाल, पवन शर्मा, सांवर लाल शर्मा, पवन काबरा, कैलाश अग्रवाल, गणेश दायमा, संजय शर्मा, सुनील रिंगसिया और दीपक बीदासरिया समेत अन्य सदस्य शामिल थे. कार्यक्रम में जमशेदपुर के अनेकों गणमान्यजन भी उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया.