फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन हॉस्पिटल के समीप माननीय विधायक मंगल कालिंदी के निर्देशानुसार सेवा ही लक्ष्य के मानिक मल्लिक के नेतृत्व में जरुरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया. स्थानीय निवासी रानी दीदी एवं महिला समूह के सहयोग से कंबल का वितरण किया गया.
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में दिनेश जायसवाल, बक्कू सोनकर, विक्की सोनकर, संजय सिंह, अंकूश साहनी, अनूप प्रतीक, सर्राफ, मोजिब हसन, निक्कू सिंह, मनोज अग्रवाल आदि सेवा ही लक्ष्य के सदस्य उपस्थित थे.