- विद्यार्थियों ने घंटी बजाकर झारखंड सरकार का जताया आभार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मी नगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. आज का दिन छात्र-छात्राओं के लिए खुशी भरा दिन रहा. स्कूल में आठवीं कक्षा के 60 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम मैं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद उपस्थित हुए. छात्र-छात्राओं द्वारा आए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने साइकिल मिलने की खुशी सामूहिक रूप से साइकिल की घंटी बजाकर जाहिर की और झारखंड सरकार का आभार जताया. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा जो साइकिल दिया गया है उससे गरीब बच्चों को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रिया कुमारी, डॉ अनीता शर्मा, रामानुज शर्मा, करनदीप सिंह, पंचानंद, गुल्लू महतो उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त ने मनरेगा और अबुआ आवास योजना को लेकर की समीक्षा बैठक