विधायक संजीव सरदार ने परंपरागत नगाड़ा बजा कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के करनडीह स्थित एल.बी.एस.एम. कॉलेज में संथाली विभाग द्वारा बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस बाहा मिलन समारोह में पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में संथाल समाज के लोगों की उमंग और उत्साह को देखकर विधायक खुद को रोक नहीं पाए और परंपरागत नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा उनके साथ रहे.
*संथाली परंपराओं का शानदार प्रदर्शन *
बाहा मिलन समारोह संथाल समाज की संस्कृति का प्रतीक है, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ समाज के लोग एकत्रित होकर अपनी विरासत को जीवंत रखते हैं. कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से संथाली संस्कृति की झलक पेश की, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा
*संथाली संस्कृति हमारी धरोहर – संजीव सरदार *
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा, “संथाली समाज की संस्कृति और परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं. इन्हें संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज के लिए बाहा महापर्व बड़े पर्व में से एक है, एक आदिवासी की पहचान उसके भाषा, संस्कृति और उसके इतिहास से होती है, हम विकास की किसी भी मुकाम तक क्यों न चले जाए हमें अपनी इतिहास और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए.”
उन्होंने कॉलेज प्रशासन और संथाली विभाग को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण जरिया हैं. उन्होंने संथाल समुदाय के सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सभी छात्र-छात्राओं को बाहा पर की शुभकामनाएं दी. समारोह में प्रोफेसर बाबूराम सोरेन, प्रोफेसर संजीव मुर्मू, सालू मुर्मू, आनंद बेसरा, मानस सरदार, देवीलाल टुडू, संजय टुडू,कल्याण, नरेंद्र, लेदेम आदि उपस्थित हुए.