- नदियों की सफाई को लेकर युवाओं का हुआ जुटान
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर के मांगो गांधी घाट में लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर स्पार्क्स द्वारा स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया. इस अभियान में युवाओं ने मिलकर घाट के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में अपनी भागीदारी दी. क्लब के अध्यक्ष उमेंदु गुप्ता ने बताया कि हर रविवार को सफाई अभियान में क्लब सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि नदियां हमारे जीवन की धारा हैं, और यदि नदियों का जल शुद्ध नहीं रहेगा तो यह कई बीमारियों का कारण बन सकता है.
इसे भी पढ़ें : BIT Sindri में मनाया गया भव्य सरहुल महोत्सव
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि क्लब जल्द ही एक नई पहल शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में मिट्टी के घड़े उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि छात्रों को शुद्ध पेयजल मिल सके और प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके. इस अभियान में पी. पुष्पलता, रितेश कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु गुप्ता, गौरव कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.