• संकटग्रस्त व्यक्तियों की मदद के लिए विस्तार करेगा जीवन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आत्महत्या की रोकथाम के लिए समर्पित ‘जीवन’ आत्महत्या निवारण केंद्र नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए तैयार है. इस केंद्र ने अपने कार्यों में विस्तार करने की योजना बनाई है और अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए नए वालंटियर्स को जोड़ने का निर्णय लिया है. शहर में आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण ‘जीवन’ ने इस कदम को उठाया है ताकि वह और अधिक संकटग्रस्त व्यक्तियों तक पहुंच सके और उन्हें मदद पहुंचा सके. अधिकारियों के अनुसार, ‘जीवन’ ने 2006 में 4 घंटे की सेवा के साथ शुरुआत की थी, जो अब बढ़कर 8 घंटे हो गई है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विज्ञान दिवस पर बीएड छात्रों ने डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के एटीएल लैब का किया दौरा

नए वालंटियर्स से जीवनके कार्यों में विस्तार होगा

केंद्र ने वालंटियर्स के लिए कुछ सामान्य मानदंड निर्धारित किए हैं, जिसमें आयु 21 वर्ष या उससे अधिक, न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट, और संकटग्रस्त लोगों से सहानुभूति और सहायता करने की भावना होना आवश्यक है. वालंटियर्स को सप्ताह में एक बार 4 घंटे की सेवा देने की प्रतिबद्धता होनी चाहिए. इच्छुक व्यक्ति ‘जीवन’ के फोन नंबर 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क कर सकते हैं, या फिर 25, क्यू रोड, बिस्टुपुर स्थित जीवन केंद्र पर जाकर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. जीवन के कार्यों के प्रति इस अटूट प्रतिबद्धता ने इसे वर्षों से संकटग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने में सफल बनाया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version