- विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचारों से छात्रों को कराया परिचित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा बी.एड. के छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. इस भ्रमण में तीन शिक्षकों कंचन तिवारी, अर्चना कुमारी और गायत्री कुमारी के साथ छात्रों ने डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल और डीबीएमएस कदमा स्कूल स्थित अटल टिंकरिंग लैब (ATL) का दौरा किया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हो रहे नवाचारों से अवगत कराना और आधुनिक शिक्षण विधियों के बारे में जानकारी प्रदान करना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लख खुशियाँ पातसाहियाँ, जे सतगुर नदर करे…
बीएड छात्रों को STEM शिक्षा की महत्ता से कराया परिचित
दौरे के दौरान छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडलों को देखा और रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 3डी प्रिंटिंग से संबंधित व्यावहारिक सत्रों में भाग लिया. अटल नवाचार मिशन के तहत स्थापित इस लैब ने छात्रों को तार्किक और रचनात्मक सोच विकसित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया. कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. शिक्षकों ने विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, और STEM शिक्षा को अपने शिक्षण कार्य में शामिल करने की इच्छा व्यक्त की.