8:00 PM के बाद वाली उदंडता भरी बातों का दुध भात रहता है – विकास सिंह

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को आज से कुछ दिन पूर्व एक राजनेता का नाम लेकर कभी अपने आप को राजनेता का पोता और कभी नाती बताकर उदंडता भरी बातें करने वाला सख्श कौन है. यह खुद विकास सिंह नहीं जानते है. विकास सिंह का कहना है की रात्रि 8:00 बजे के बाद प्रतिदिन उनके मोबाइल में राजनीति न करने और जन मुद्दा को नहीं उठाने के लिए फोन आते हैं,

लेकिन रात्रि 8:00 बजे के बाद वाले फोन को विकास सिंह दूध भात समझ कर गंभीरता से नहीं लेते और रोजाना जनहित के मुद्दे को उठाते रहते हैं. विकास सिंह ने कहा 8:00 PM के पहले अगर कोई व्यक्ति दबंगई दिखला कर फोन करेगा तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन में शिकायत की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version