फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन द्वारा ड्राइवरों के मांग को लेकर अनिश्चित्कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है. इनके द्वारा टाटा स्टील बर्मामाइंस पार्किंग गेट के समक्ष भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है.

बता दें कंपनी प्रबंधन के समक्ष विगत एक वर्ष से लगातार इनके द्वारा मांगे उठाई जा रही थी, लेकिन इनके मांगो को अनसुना किया जा रहा था. मुख्य रूप से ड्राइवरों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन, मेडिक्लेम की सुविधा, छुट्टी का पेमेंट और वाहन मालिकों के रेट मे 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग को लेकर इनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.

आंदोलन मे तक़रीबन डेढ़ हजार ड्राइवरों ने वाहन का स्टीयारिंग छोड़ कर हड़ताल में शामिल हो गए हैं. तमाम वाहन रुक जाने से निश्चित तौर पर कंपनी के प्रोडक्सन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. टाटा स्टील के अलावे, सीआरएम बारा, टीएसडीपीएल, टाटा टिनप्लेट समेत कई अनुसंगिक इकाईयों पर भी इसका असर पड़ रहा है. यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा की ड्राइवरों के मौलिक अधिकारों की मांग को रखा गया है और इस बार मांगे पूरी होने के उपरांत ही आंदोलन समाप्त होगा.

वैसे भूख हड़ताल और धरने को लेकर पार्किंग स्थल पर गहमा गहमी का माहौल देखा गया. जहां कंपनी के पदाधिकारी व वेंडर भी मौके पर पहुंचे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version