- प्रेमिका के परिवार के विरोध के बाद प्रेमी जोड़े ने एसएसपी कार्यालय में की जान की सुरक्षा की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सोनारी पंचवटी नगर के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने पांच साल के प्रेम संबंध के बाद पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के चिड़का मंदिर में शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद लड़की के परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि अगर उन्होंने इस संबंध को जारी रखा, तो वे लड़के को भी मार देंगे. इसके चलते प्रेमी जोड़ी डर के कारण भाग रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने सोनारी थाना और एसएसपी कार्यालय में अपनी जान की सुरक्षा के लिए शिकायत दर्ज करवाई. शुभम चंद्रमा ने बताया कि वे दोनों पिछले महीने 28 मार्च को लड़की के पिता से मिले थे, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : प्रदेश कांग्रेस सचिव काल्टू चक्रवर्ती ने निकाली भव्य जय हिंद यात्रा
शुभम ने बताया कि वे दोनों पांच साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध करते थे. लड़की के परिवार ने उसे लगातार प्रताड़ित किया था, जिससे उन्हें मजबूरन शादी करने के लिए भागना पड़ा. युवक ने बताया कि उनके परिवार ने शुरू में इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन अब वे लड़की की खुशी के लिए इस रिश्ते को मानते हैं. अब दोनों ने एसएसपी कार्यालय में अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.