फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत चुना शाह बाबा मजार के पास बीते 11 फरवरी को परसुडीह निवासी करीना कालिंदी को उसके प्रेमी सन्नी समेत अन्य लोगों ने मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी थी. घटना के बाद करीना को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान करीना की मौत हो गई. करीना कालिंदी के परिजन और उसकी बस्ती की महिलाएं एमजीएम अस्पताल पहुंचीं.

महिलाओं ने एमजीएम अस्पताल में अपनी मां का इलाज कर रहे एक आरोपी किशन बाग को वार्ड से पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बस्ती वासियों ने किशन को जमकर पीटा. हालांकि, होमगार्ड के जवानों ने किशन को बचाया और साकची पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि करीना कालिंदी को उसके पति सन्नी बाग और सन्नी के भाई किशन बाग और उनकी मां ने मिलकर जलाया है.

मरने से पहले करीना ने दिया बयान

इधर, मरने से पहले करीना ने अपने एक बयान में बताया कि पति से अलग होने के बाद सन्नी से प्रेम संबंध था. मामला थाना भी पहुंचा था जहां सन्नी ने शादी की बात कहकर समझौता किया था. सन्नी समझौते से मुकर गया था और शादी से साफ इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर 11 फरवरी को वह सन्नी बाग के घर पर पहुंच गई और उसने कहा कि सन्नी उसको अपने घर में रखे, लेकिन सन्नी बाग करीना कालिंदी को रखने को तैयार नहीं था। यहां दोनों के बीच बहस हुई.

करीना का आरोप है कि सन्नी बाग ने अपने भाई किशन बाग और मां के साथ मिलकर केरोसिन डालकर उसको जला दिया है. जबकि, किशन बाग का कहना है कि करीना कालिंदी ने खुद केरोसिन डालकर आग लगाई है. इस मामले में बिष्टुपुर थाने में परिजनों ने पहले ही सन्नी बाग और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. परसुडीह के कालिंदी बस्ती की रहने वाली महिलाओं की मांग है कि करीना कालिंदी को जलाने के आरोप में पुलिस सन्नी बाग, किशन बाग और उसकी मां को जेल भेजे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version