जमशेदपुर।

शहर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल सीनियर सेक्शन का वार्षिक पुरस्कार समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस ने कई दृष्टांतो को रखा तथा मेधावी विद्यार्थियों को भविष्य के हर क्षेत्र में सफलता की कामना की.

आईएससी लोयोला अवार्ड माधव वार्ष्णेय, आईसीएसई अवार्ड वेदांत सारस्वत एवं उज्जवल आदित्य के साथ ही क्लास छठी की दिव्याणी घोष, सातवीं की आरुषि मालाकार, दसवीं की सादिया जरीन, राघव अग्रवाल, तुब्बा जन्नत, सात्यकि सरकार, दिव्यांशी, अक्षत रॉय, स्पोर्ट्स में शीर्ष आदित्य कच्छप, बेस्ट एथलीट अवार्ड सौम्य दीप बास्की, आईसीएसई कंप्यूटर में अंकिता डे लायक, दिव्या दिनकर, वेदांत संघी, ए आर्यन नायडू, आशीष शर्मा, रजत शेखर, शुभम हंसदा, उज्जवल आदित्य, वेदांत सारस्वत, अनुष्का, रेशम राज, स्वस्ति झा, आयुष कुमार गुप्त, आदिती झा, विशाल कुमार गुप्ता, पी बिमल, लाव्या गौतम, ईशा मुरारका, सेजूती बोस, इशानी दासगुप्ता, सार्थक घोष, तुषार कुमार सिन्हा, अर्पिता चौधरी, वेद वैभव, सुंदरम कुमार आदि के साथ ही कक्षावार मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

इसमें धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री द्वारा दिया गया एवं इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version