फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की संस्था मां तुझे सलाम संस्था द्वारा पांच सूत्री ज्ञापन स्वास्थ्य/ खाद आपूर्ति मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी को उनके शहर आगमन पर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसके तहत स्वास्थ्य मंत्री से कहा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तरफ से नवजात शिशु को ममता किट दिया जाता है, किंतु हमारे जमशेदपुर सदर अस्पताल में जच्चा और बच्चा को ममता किट नहीं दिया जाता है. झारखंड राज्य के सभी वृद्धा, विधवा, विकलांग लोगों को 1000 से बढ़ाकर कम से कम ₹2000 किया जाना चाहिए क्योंकि इस महंगाई के दौर में 1000 में किसी का घर नहीं चलेगा.
गुलाबी राशन कार्ड में पहले की भांति सभी कार्ड धारकों को चीनी दिया जाए एवं अन्य राज्यों की भांति मच्छरदानी भी दिया जाना चाहिए. जमशेदपुर सदर अस्पताल एवं आर.ई.ओ ऑफिस खासमहल में हाई मार्क्स लाइट लगाया जाना चाहिए, ताकि दुर्घटनाएं ना हो सके. अंधेरे के कारण सदर अस्पताल के पास बंपर बनाया जाए. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय खासमहल को मिडिल स्कूल बनाया जाए एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.
इस कार्य के लिए मां तुझे सलाम संस्थान एवं जमशेदपुरवासी आपके सदा आभारी रहेंगे. मंत्री को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान, राजू कालिंदी, अरुण रजक, आशीष भट्टाचार्य, संदीप आदि लोग उपस्थित थे.


