करणी सेना ने पुण्यतिथि की पूर्व संध्या महाराणा चौक में किया दीपोत्सव

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व संध्या रविवार को क्षत्रिय करणी सेना परिवार द्वारा मेरिन ड्राइव गोलचक्कर स्थित महाराणा प्रताप चौक में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 551 दीपों का प्रज्वलन कर पूरे चौक को दीपों की रोशनी से जगमगा दिया गया।

कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अभय सिंह राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने करणी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में वीर शिरोमणि के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

दीपों की रौशनी में नहाया महाराणा प्रताप चौक देशभक्ति और गौरव के भाव से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर करणी सेना के कमलेश सिंह, हरि सिंह राजपूत, मोहित सिंह, रंजन सिंह, नीतीश, लवकेश, रवि, राधे श्याम, बलराम, मधु, मनोज, संदीप, प्रमोद, संजय, उदय, कृष्णा, अभिषेक, अमरेन्द्र, आशीष, कृष व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version