फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को मैथिली उत्कर्ष संस्थान द्वारा सोनारी के कागलनगर में मैथिली कैलेण्डर का विमोचन किया गया. इस मैथिली कैलेण्डर और पंचांग का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मैथिली समाज शिक्षा दीक्षा एवं सामाजिक सरोकार में बहुत ही आगे है. इस समाज के लोगों का भारत में काफी सराहनीय योगदान रहा है. श्री महतो ने कहा कि मैथिली उत्कर्ष संस्थान ने मैथिली का वार्षिक कैलेण्डर का पंचांग के रुप में प्रकाशन कर समाजिक दायित्व का निर्वाह किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज में क्रिसमस प्रोग्राम का आयोजन किया गया
श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मैथिली उत्कर्ष संस्थान को मैथिली समाज के हितों कार्य करने के लिए मेरा भरपूर योगदान रहेगा इस विमोचन समारोह में अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता और स्वागत भाषण संस्थान के अध्यक्ष उमा कांत झा ने की. मंच संचालन नरेश कुमार चौधरी ने की. इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार मिश्र, परमा नन्द झा मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय कांत मिश्र ने किया. इस विमोचन समारोह में भारी संख्या में मैथिल महिलाएं भी मौजूद थीं.