फतेह लाइव, रिपोर्टर

कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल आए दिन अपने नए-नए कारनामों से चर्चा का विषय बना रहता है. ताजा मामला अस्पताल के शव गृह का है जहां चुहों ने एक शव को कुतर डाला. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करने की कोशिश की पर मामले को दबाने के लिए परिजनों को समझा-बुझा कर घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मानगो दाइगुट्टू कृष्णा रोड के रहने वाले 45 वर्षीय श्याम सिंह को परिजनों ने सिर में दर्द की शिकायत पर बुधवार को एमजीएम अस्पातल में भर्ती कराया था जहां इलाज के थोड़ी देर बाद ही श्याम नें दम तोड़ दिया था.

परिजनों ने श्याम की मौत के बाद शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. फ्रिजर खाली नहीं होने के कारण शव को बाहर ही रख दिया गया था. गुरुवार को जब वे शव लेने पहुंचे तो पाया कि शव को चुहों ने कुतर दिया है. चुहों ने शव के बाएं पैर की उंगलियां और हाइड्रोसिल के मांस को खाया है. इधर, सूचना पाकर अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर घर भेज दिया. अस्पताल के शव गृह में कुल 12 डीप फ्रिजर है जिसमें से 7 फ्रिजर खराब पड़े हुए है. वहीं पांच फ्रिजर में से 4 में शव रखे हुए थे.

इधर, मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार ने पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि अस्पताल में शव रखने की जगह नहीं है इसलिए एसी चालु कर शव को जमीन पर रखा गया था. उसमें घुसकर चुहों ने शव को कुतर दिया है. परिजनों को कहा गया था कि शव रखने की जगह नहीं है पर परिजनों ने कहा कि किसी तरह शव को बाहर ही रख दिया जाए जिसके बाद शव को बाहर रखा गया था.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version