फतेह लाइव, रिपोर्टर
तुलसीभवन के प्रयाग कक्ष में सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, की और से स्व माखनलाल चतुर्वेदी की जयन्ती एवं मासिक काव्य कलश का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता सुभाष चंद्र मुनका ने की. स्वागत भाषण साहित्य समिति के अध्यक्ष एवं मानद महासचिव तुलसीभवन डाॅ प्रसेनजित तिवारी और संचालन श्री अशोक पाठक स्नेही के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ यमुना तिवारी व्यथित ने किया. सबसे पहले मंचासन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, सरस्वती एवं माखनलाल चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. सभी साहित्यकारों ने भी पुष्प अर्पित किए. डाॅ वीणा पांडेय भारती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. नीता सागर ने माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन पर प्रकाश डाला.
इसके बाद मानद महासचिव प्रसेनजित ने माधुरी मिश्रा को साहित्य कुंज रांची द्वारा सम्मानित होने के उपलक्ष मे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद काव्य कलश का सत्र आरम्भ हुआ. इसमें साहित्यकार अजय प्रजापति, कैलाश नाथ गाजीपुरी, सुरेश चंद्र झा, वीना कुमारी, ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, राजेन्द्र सिंह, रीना सिन्हा, शिव नंदन सिंह, सविता सिंह मीरा, आरती श्रीवास्तव, निवेदिता श्रीवास्तव, ममता कर्ण, नीलाम्बर चौधरी, वीणा पाण्डेय भारती, नीता सागर चौधरी, मंजू कुमारी, दिव्येन्दु त्रिपाठी, उमा पांडेय, चंदा कुमारी, उषा झा, रीना गुप्ता, पूनम महानंद, माधुरी मिश्रा, शकुंतला शर्मा व वसंत जमशेदपुरी ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया.