फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिला में शुक्रवार दोपहर जमशेदपुर और सरायकेला जिला को जोड़ने वाले पुल पर बने टाटा स्टील के टोलब्रिज पर फ्री इंट्री मारने को लेकर मारपीट हो गई. इस मामले में घायल टोलकर्मी सिक्योरिटी इंचार्ज प्रफुल्ल कुमार ने आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर-कदमा टोल के वीआईपी लेन से कुछ गाडियां फ्री में पास ले रहीं थीं इसी क्रम में स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या-JHO5Z 5828 में सवार कुछ ने पास न देने पर टोलकर्मी को बेस बैट से दौड़ा दौड़ा कर पीटा.इसका फुटेज टोलकर्मी ने आदित्यपुर थाना को भी दिया है जिसमें कुछ युवक टोलकर्मी प्रफुल्ल को दौड़ाते हुए टोल ऑफिस तक ले जाते हैं.जहां अपने ऑफिस के बाहर पहुंचते ही टोलकर्मी युवकों द्वारा थपकने से गिरता है और फिर उस टोलकर्मी को घेरकर इतना पिटाई किया गया कि बेस बैट ही टूट गया.

फुटेज में देखा जा रहा है कि एक गाड़ी आगे बढ़ रही है और उससे हाथ निकाल कर दूसरी गाड़ियों को भी इशारा कर आगे बढ़ने को कहा जा रहा है.इसी क्रम में लगातार कुछ गाडियां वीआईपी लेन से फ्री में पार होना शुरू कर देती हैं और जब टोलकर्मी विरोध करता है तो उसे जमकर पिट दिया जाता है.फुटेज में देखकर ही लग रहा है कि कुछ लड़के ग्रुप बनाकर टोल पार कर रहे थे जिसके कारण मारपीट हुई.चूंकि वीआईपी लेन से सभी को पास नहीं दिया जाता है इसलिए टोलकर्मी द्वारा विरोध किया गया.पता चला है कि स्वीफ्ट डिजायर किसी साहिल कुमार के नाम पर है जो बागबेड़ा निवासी हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version