फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के उलीडीह ओपी अंतर्गत ग्रीन फिल्ड स्थित एक फ्लैट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कॉलोनी के सरस्वती ब्लॉक के पहले तल्ले पर एक फ्लैट में छापेमारी कर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इसमें संचालिका भी शामिल है। सभी को उलीडीह ओपी लाया गया। हालांकि शाम होने पर सभी को महिला थाना में रखा गया है।

इस संबंध में ओपी प्रभारी मो. शाकिर अली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी देते हुए डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कॉलोनी में कई दिनों से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने सत्यापन किया और गुरुवार शाम उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कोई युवक नहीं मिला पर मौके से चार महिलाओं को पकड़ा गया। सभी महिलाएं मानगो क्षेत्र की ही रहने वाली है। वहीं कमरे की तलाशी के क्रम में कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version