फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आरके सिंह एवं अध्यक्ष श्री शशि भूषण प्रसाद के जोरदार प्रयासों से एक बार पुनः टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप आरंभ हुआ. इसके पहले बैच के लिए आवेदकों को विभिन्न माध्यमों समेत टेलीफोन कॉल से सूचित किया जा रहा है‌ ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. गौरतलब हो कि आवेदकों से पूर्व में आवेदन आमंत्रित किया गया था.

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पूर्व में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेकों युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं। उसी प्रकार नये चयनित प्रतिभागियों को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.

यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने उम्मीद जताया कि सभी चयनित प्रतिभागी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारेंगे तथा टाटा मोटर्स का नाम रौशन करेंगे, ऐसी अपेक्षा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version