जमशेदपुर।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक, अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा एवं प्रेरणा पुंज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती गुरुवार को भाजपा मानगो मंडल कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष बिनोद राय की अध्यक्षता में मनाई गई. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप प्रदेश व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह उपस्थित थे.

इस अवसर पर सांसद महतो ने कहा कि कश्मीर के मामले को लेकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था कि इस देश में ” दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर उनके सपने को साकार करने का काम किया है. जयंती समारोह के उपरांत मानगो गुरुद्वारा रोड के बूथ संख्या 193, 194, 195 & 196 के क्षेत्र में महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो जी, नीरज सिंह, जटा शंकर पांडे, डॉ राजीव कुमार, राजीव सिंह, अशोक सिंह चौहान, नित्यानंद सिन्हा, प्रोफेसर यू. पी. सिंह, गंगा प्रसाद साहू, किशन महाराज, दशरथ चौबे, गणेश शंकर विद्यार्थी, छोटन मिश्रा, राम सकल तिवारी, नीलकमल शेखर, किशोर सिंह, दिलीप सिंह, लकी सिंह,रेनू शर्मा, मीना शर्मा, तन्मय झा, मनोज गिरी, कल्लू सिंह, राजीव सिंह, निरंजन सिंह, घनश्याम साव एवं मंडल के पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष सम्मिलित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version