- सरयू राय ने मानगो पेयजल परियोजना का किया औचक निरीक्षण, सुधार की आवश्यकता जताई
फतेह लाइव, रिपोर्टर











मानगो पेयजल परियोजना की स्थिति सुधारने और यहां के सभी घरों तक पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार रात जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मानगो पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण रात साढ़े 11 बजे से ढाई बजे तक चला, जिसमें इंटक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और तमाम टंकियों का जायजा लिया गया. श्री राय ने इस निरीक्षण के दौरान पाया कि इस परियोजना की स्थिति बेहद खराब है और कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं कार्य नहीं कर रही हैं. उन्होंने परियोजना की संचालन व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए और प्रस्ताव दिया कि यह परियोजना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से लेकर नगर विकास विभाग को सौंप दी जाए, ताकि नगर निगम इसके संचालन में जिम्मेदारी तय कर सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में चलती बाइक में लगी आग, सवार ने कुद कर बचाई जान
कम क्षमता के पंप और खराब सिस्टम के कारण पानी की आपूर्ति में परेशानी
श्री राय ने निरीक्षण में पाया कि इंटक वेल में लगे पंपों की संख्या और उनकी क्षमता में भारी कमी है. जहां छह पंप लगाए जाने चाहिए थे, वहां केवल तीन पंप ही कार्यरत हैं और वे भी आवश्यक पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति भी खस्ता है, जहां पानी की सफाई के लिए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्टरेशन प्लांट के लिए पुराने बालू और कंकड़ का उपयोग किया जा रहा है, जो पिछले दस साल से नहीं बदले गए हैं. यही कारण है कि पानी की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करते दो मजदूर तीन तल्ला से गिरे, एक गंभीर रूप से घायल
पाइपलाइन कनेक्शन का न होना, क्षेत्रीय समस्याएं बढ़ा रही हैं
श्री राय ने बताया कि क्षेत्र के कई स्थानों पर पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन मेन लाइन से उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है. जवाहरनगर रोड नंबर 14, संत कुटिया और मानगो पोस्ट ऑफिस रोड जैसे इलाकों में पाइपलाइन बिछा दी गई, लेकिन कनेक्शन ना होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसी तरह मानगो के शंकोसाई के एकता नगर में केवल 5 फीट पाइपलाइन जोड़ने से पानी की आपूर्ति शुरू हो सकती है, लेकिन इस कार्य को भी नजरअंदाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : चुनाव कराने की मंटू ने सीजीपीसी के समक्ष उठाई आवाज, प्रधान बोले गुरु घर के चुनावों में दबंगता नहीं होने देंगे
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने स्वीकार की व्यवस्थाओं की विफलता
श्री राय ने सोमवार को अपने आवास पर दो बैठकें कीं. एक बैठक मानगो नगर निगम के उप नगर प्रशासक और पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ, और दूसरी बैठक पेयजल स्वच्छता विभाग के यांत्रिक और सिविल प्रभाग के अधिकारियों के साथ की. इन बैठकों में श्री राय ने बताया कि ठेके पर नियुक्त एजेंसी की कार्यप्रणाली सही नहीं है और विभागीय अधिकारियों द्वारा इसकी मानीटरिंग भी सही तरीके से नहीं की जा रही है. इस कारण कई पंप खराब हो गए हैं और पानी की सफाई की व्यवस्था भी नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : धूमधाम से मना अध्यक्ष गुरमीत सिंह का जन्मदिन
पंपहाउस की खराब स्थिति, और पानी की आपूर्ति में विफलता
सरयू राय और उनकी टीम ने रात 12 बजे पृथ्वी पार्क के पास बनी नई पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया. वहां के पंपहाउस का ताला लगा हुआ था और पंप ठीक से काम नहीं कर रहा था. पंप की क्षमता 100 एचपी है, लेकिन वह पूरी क्षमता से पानी नहीं उछाल पा रहा था, जिससे टंकी नहीं भर पा रही थी. इस प्रणाली की विफलता ने यह साबित कर दिया कि परियोजना में सुधार की आवश्यकता है. श्री राय ने कहा कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो मानगो पेयजल परियोजना के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकेगी.