बेटा परिवार के साथ रहता है दिल्ली में, वह थे अकेले 

फतेह लाइव रिपोर्टर

मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत मधुसूदन बिहार सोसाइटी में दो दिन से बंद पड़े फ्लैट नंबर 404 फ्लैट में अकेले रहने वाले 75 वर्षीय पाठक जी शव बरामद हुआ ।

Gambhir Car Associate Motion Ads

सोसाइटी के रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में बताया कि उनके सोसाइटी के फ्लैट नंबर 404 विगत दो दिन से बंद पड़ा हुआ है फ्लैट के सुरक्षाकर्मी का कहना है कि फ्लैट में रहने वाले पाठक जी दो दिन से नजर नहीं आ रहे हैं दरवाजा पीटने तथा बेल बजने में कुछ आवाज भीतर से नहीं आ रही है पाठक जी उपरोक्त फ्लैट में अकेले रहते थे उनका बेटा संजय पाठक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं सोसायटी के लोगों ने बेटे संजय पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया । सोसाइटी के लोगों ने तब भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दी सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाने में मामले की जानकारी देते हुए शव को शीत गृह में रखवाने की बात कही। हालांकि देर शाम पाठक जी के बेटे संजय पाठक से सोसाइटी के लोगों का संपर्क हुआ उन्होंने कल सुबह आने की बात कहीं । सोसाइटी में पहुंचे थानाप्रभारी के द्वारा फ्लैट का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में भेजा गया ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version