जनता की मौलिक सुविधा की ओर प्रदर्शन कर कराया ध्यान आकृष्ट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो वार्ड नंबर 23 के आम नागरिकों द्वारा मानगो नगर निगम के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेसी नेता रेयाज़ खान, शफी अहमद खान, अनवर उल हक और शकील अंसारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मानगो की जनता मौलिक सुविधाओं से वंचित है. साफ सफाई, कचरा उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, रोड, नाला, नाली, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र, स्ट्रीट लाइट, होल्डिंग टैक्स पर काम किया जाये. पानी का नया कनेक्शन देने की माँग कि गई. नगर निगम के अफसर ठेकेदारों से मिलकर मलाई खा रहे हैं. बिल्डरों से अच्छी साठ गांठ है. अफसर और ठेकेदार की मिली भगत से लूट खसोट जोरों पर है.
यह भी पढ़े : Giridih : 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर मोर्चा की बड़ी रैली और सभा की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित
इन सारे मुद्दों को लेकर निगम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. 11 सूत्रीय मांगों को उप नगर आयुक्त आनंद को ज्ञापन दिया. नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया यथा शीघ्र इस काम को किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद हबीब, माशूक खान, मिन्हाज आलम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद राजू, मोहम्मद ख्वाजा, गुलाम सरवर, गुलचुन भाई, जाहिद, फैजल, जहांगीर, ताज आलम, आफताब आलम, सोहेल, राजा, प्रिंस सिंह तथा सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे.