फतेह लाइव, रिपोर्टर.
यूपीएससी ने मंगलवार को अपना रिजल्ट जारी कर दिया है. जमशेदपुर के भी होनहारों ने इस परीक्षा में पास कर शहर का नाम रौशन किया है. जमशेदपुर की मानगो निवासी स्वाति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 17वां रैंक हासिल किया है. स्वाति के पिता संजय शर्मा सेना से सेवानिवृत हं और मां गृहणी है. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की थी, लेकिन उसके बाद की पढ़ाई जमशेदपुर में ही हुई. उन्होंने प्लस टू की परीक्षा साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की और फिर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज बिष्टुपुर से एमए की डिग्री हासिल की. स्वाति ने बताया कि तीसरे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है. स्वाति शर्मा के भाई संजीव शर्मा टाटा स्टील में कार्यरत हैं. स्वाति ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा. पढ़ाई को काफी मन लगाकर किया है और फोन में समय बरबाद नहीं की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीसी कैडेट के साथ उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने किया संवाद
टाटा स्टील कर्मचारी के बेटे ने यूपीएससी में हासिल किया 272वां रैंक
टाटा स्टील के कर्मचारी समर कुमार के बड़े बेटे हर्षित वर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 272वां रैंक हासिल किया है. समर कुमार जमशेदपुर के कदमा प्रकृति विहार के रहने वाले हैं और टाटा स्टील में सिंटर प्लांट 3 में बतौर सीनियर एसोसिएट काम करते है. हर्षित वर्मा बैंगलुरु की एक इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत है. उनकी मां सीमा कुमारी गृहिणी है जबकि छोटा भाई बैंगलुरु में गुगल के लिए काम करता है. हर्षित वर्मा बीआइटी मेसरा से इंजीनयिरंग की पढ़ाई की है. यह परिवार मूलतः कटिहार का रहने वाला है. हर्षित की स्कूली शिक्षा डीबीएमएस के मेन ब्रांच में हुई है. वहां से मैट्रिक और इंटर पास करने के बाद बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग पूरी की. इसके बाद वे इंजीनियरिंग कंपनी में काम करते हुए यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा माटर्स के 27 कर्मचारियों को मिला मेडिकल सपोर्ट स्कीम का लाभ
लोयोला स्कूल के छात्र को मिला 520वां रैंक
जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के छात्र रह चुके ऋत्विक वर्मा ने भी यूपीएससी क्रैक किया है. उनको 520वां रैंक हासिल हुआ है. वे स्पर्धा प्रकाशन के प्रकाशक प्रियंका वर्मा के बेटे हैं. ऋत्विक वर्मा ने अपनी स्कूली शखिक्षा लोयोला स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोडीमल कॉलेज से जियोग्राफी से स्नातक की डिग्री हासिल की. वे दिल्ली से ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की. ऋत्विक बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा भी क्रैक किया था.