फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 9 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब बच्चों के आपसी झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रहे एक दुकानदार पर फायरिंग कर दी गई. साकची सना कॉम्प्लेक्स में किताब की दुकान चलाने वाले मो. सैफुल्ला हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

रास्ते में उन्होंने देखा कि दो गुटों में कुछ किशोर आपस में भिड़े हुए थे. उन्होंने मानवीय पहल करते हुए झगड़े को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन यह प्रयास उनके लिए खतरनाक साबित हुआ. जानकारी के मुताबिक, बीच-बचाव के तुरंत बाद झगड़ा कर रहे एक गुट के लड़कों ने फोन कर किसी को बुलाया. कुछ ही मिनटों में एक युवक वहां पहुंचा और सीधे मो. सैफुल्ला पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.

फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और युवक को पकड़ने का प्रयास किया. भागने की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे मानगो थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

गिरफ्तार युवक की पहचान काला बाबू के रूप में हुई है. पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है. डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि आरोपी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग के बाद भागते समय उसने हथियार कहां फेंका.

घटनास्थल से पुलिस को कोई कारतूस का खोखा नहीं मिला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक हथियार मौके से दूर फेंककर भागा होगा. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि काला बाबू एक सक्रिय बकरी चोर गिरोह से जुड़ा है. इस गिरोह का सरगना बल्ला नामक अपराधी है, जो पूर्व में कई मामलों में संलिप्त पाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version