फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत सुन्दरवन फेस वन में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी देते हुए फेस वन के जनरल सेक्रेटरी रामविश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि विक्टोरिया फ्लैट नंबर 7028 के ऑनर सियाराम झा लगभग 10 से 15 दिन पहले अपने गांव बिहार मधुबनी गए थे.
29 जुलाई की शाम सूचना मिली कि फ्लैट का ताला टुटा हुआ है, जब फ्लैट के ऑनर से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जो बॉक्स खाली है उसमे लगभग 25 से 30 लाख का सामान था. इतना ही नहीं मधुका अपार्टमेंट में फ्लैट नम्बर 2004 का भी ताला टुटा हुआ मिला है. वहीं घटना की जानकारी मानगो थाना को दी गई, जहाँ पुलिस CCTV जाँच कर रही है.