दुकानदार ने भाजपा नेता विकास सिंह के साथ दर्ज करवाया मानगो थाना में मुकदमा 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो बाजार स्थित चावल, चीनी और आटा के थोक विक्रेता विजय स्टोर में कार्यरत कर्मचारी अजीत दुकानदार सामग्री पहुंचाने के दौरान स्कूटी और सामान का पैसा लेकर फरार हो गया. विजय स्टोर के मालिक विजय अग्रवाल ने कर्मचारी अजीत की देर रात तक खोज बिन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. थक हारकर विजय अग्रवाल ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर घटना की जानकारी दी.

लगभग डेढ़ महीने से उनके दुकान में अजीत नामक एक लड़का सप्लाई मैन का काम कर रहा है. छोटे दुकानदारों को माल पहुंचाना और वहां से पैसा लेकर आना उसका काम था. गुरुवार लगभग प्रातः 11:30 बजे दो बोरा चावल और एक बोरा चीनी लेकर अजीत आजाद नगर के मदीना मस्जिद के पास स्थित बाबू सेठ दुकान में सप्लाई करने विजय अग्रवाल की स्कूटी से गया था.

देर शाम हो जाने के बाद अजीत स्कूटी और पैसा लेकर विजय स्टोर में नहीं आया. देर शाम विजय अग्रवाल ने अजीत के परसुडीह सरजामदा नमोटोला के घर जाकर खोजबीन की. खोजबीन में पता चला की अजीत अपने विधवा मौसी के साथ रहता है और आज देर रात तक घर नहीं लौटा.

विजय अग्रवाल ने बताया लगभग ₹5000 नगद एवं स्कूटी लेकर अजीत फरार हो गया है. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने विजय अग्रवाल से मामले की जानकारी लेते हुए विजय अग्रवाल के साथ मानगो थाना में जाकर अजीत के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version