फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज के बाहर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि को- वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा चल रही थी, इसी दौरान छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो देखते-देखते हिंसक हो गया.
यह भी पढ़े : Dhanbad : रोटरैक्ट क्लब, बीआईटी सिंदरी द्वारा भावनात्मक फोटोग्राफ़ी सत्र आयोजित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गुट के छात्र ने फोन कर कुछ बाहरी युवकों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने आते ही दो छात्रों पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की. मारपीट में घायल छात्रों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. पुलिस ने घायल छात्रों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मारपीट में शामिल बाहरी युवकों की पहचान की जा रही है, जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.