फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कौमी सिख मोर्चा की ओर से गहरा शोक प्रकट किया गया। इसके अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार उनकी मौत के बाद जिस तरह से राजनीतिक सामाजिक सीमाएं तोड़कर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। यह साफ जाहिर करता है कि वह राजनीति के क्षेत्र में अजातशत्रु थे। अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पर ट्वीट किया है तथा पत्र लिखा है और मरणोपरांत मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने का आग्रह किया है।

कुलविंदर सिंह के अनुसार देश को आर्थिक आजादी देने का काम मनमोहन सिंह ने बतौर वित्त सचिव वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री के तौर पर किया और आर्थिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए सुधार के कारण ही आज भारत विश्व के विकसित देशों की कतार में खड़ा है।

जो उनकी आलोचनाएं गिरती मुद्रा दर, विदेशी घुसपैठियों को लेकर करते रहे हैं वह सही अर्थ में मूल्यांकन करें तो आज स्थिति उससे बदतर है, जो काम वह मौन रहकर करते थे आज सार्वजनिक रूप से ढिंढोरा पीट कर सार्वजनिक विज्ञापन देकर भी उनके करीब नहीं पहुंच सके हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version