जमशेदपुर.
प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां संस्करण 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम को भवन स्तर पर आम लोगों की सहभागिता के साथ मनाया जाना है. मन की बात कार्यक्रम में आम जनता को आमंत्रण पत्र दिया गया है. बूथ संख्या 1 और 2 कुम्हारपारा, देवनगर, बाराद्वारी में भाजपा के पवन अग्रवाल के नेतृत्व में घर घर का कर लोगों को शुक्रवार को आमंत्रण दिया गया. कुम्हारपारा के गंडा समाज सामुदायिक भवन में बड़े रूप में मन की बात को सुनने का कार्यक्रम तय किया गया है. पवन ने क्षेत्र के डॉक्टर, वकील और समाज के अध्यक्ष सहित आम लोगों के साथ साथ गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. भाजपा 100वें संस्करण को महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है. गंडा समाज, प्रजापति समाज के लोग सहित काफी संख्या में आस पास के दुकानदारों से भी मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है. कार्यक्रम के आस पास का स्थल पार्टी का झण्डा बैनर से सजाया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को मन की बात कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. आमंत्रण देने में मंडल के विकास दास, वासदेव प्रशाद, शक्ति कुमार, सतनाम सिंह सत्तेय, कमल वर्मा, संतु कुमार, संजीत चौरसिया सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.