फतेह लाइव, रिपोर्टर.k

जमशेदपुर के सिखों की हॉट सीट कहे जाने वाले साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. चुनावी प्रक्रिया की घोषणा के बिना विपक्षी उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने मोर्चा खोलते हुए विरोधियों के चारों खाने चित कर दिए हैं. गत चुनाव में मूसा सिंह बगान के वोटर जो निशान सिंह के साथ थे. उन्होंने मंटू की चुनावी घोषणा के नीचे सर झुका दिया है. मंटू की यह घोषणा साबित करती है कि उन्होंने खेला शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े : Today’s Horoscope : आज का राशिफल | जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

मंटू का हुआ जोरदार अभिनन्दन

यहां बस्ती में मंटू का जोरदार अभिनन्दन हुआ. बस्तीवासियों ने एक स्वर में यह ऐलान किया कि वह मंटू के साथ इस चुनाव में हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पिछली बार की गलती को वह सुधारेंगे. मंटू ने बस्ती के बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं से कुछ वादे भी किये हैं.

यह निकला निचोड़

पूरे चुनावी प्रक्रिया में अब तक जो निचोड़ निकला है. उसमें कहा जा सकता है कि गुरुद्वारा से होने वाली तथाकथित कमाई का हिस्सा बंदरबांट हो रहा है. निशान सिंह कि टीम के दो लोग इस कमाई में लिप्त है, जो इस समय उनके अच्छे कार्यों के बीच रोड़ा बन रहे हैं. उन्हीं दो भाईयों का विरोध भी एक तरह से दिखाई दे रहा है.

सीजीपीसी चुनाव में सहायक साबित होगा साकची चुनाव

इस साल सीजीपीसी चुनाव का बिगुल भी बजने वाला है, नियम के अनुसार. साकची के गत चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने वाले पूर्व प्रधान इन दिनों लुप्त हैं, इसके पीछे कारण भी है. इससे उनके लिए जान छिड़कने वालों में भी नाराजगी है.

सीजीपीसी के चुनाव के लिए उभर कर आ रहे दो गुटों में एक जहां साकची से पले बड़ेंगे. वहीं, पूर्व नेता के लिए भी यह तय करना मुश्किल होगा कि वह किसके साथ होंगे. खैर, एक प्रभु और चाणक्य के पाला बदलने की अटकलें भी तेज हो गई है. ट्रस्ट के लोग भी चुनावी पारी खेलने में अंदर ही अंदर तैयार हो रहे हैं, वह सामने कब आएंगे इसका भी इंतजार चल रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version