फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में देश की आजादी का 78वां जश्न धूम धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सह झारखंड प्रदेश सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरुमुख सिंह मुखे एवं साकची गुरूद्वारा के पूर्व प्रधान एवं रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने संयुक्त रूप से साकची झंडा चौक शान के साथ झंडोत्तोलन किया. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद बाजार में उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया.
इस अवसर पर हैप्पी सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतबीर सिंह गोलडू, गोपी कांत, हन्नी सिंह, मनिंदर सिंह, राजी सिंह, हैप्पी पाठक, पंकज चौधरी, अशोक, मोहित काउंटीया, राधा किशन समेत बड़ी संख्या में दुकानदार भाई शामिल हुए।