फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज़ाद समाज पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी की अध्यक्षता में शुक्रवार को AIMIM छोड़ जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस, मानगो प्रखंड अध्यक्ष फ़ैयाज़ अहमद, वसीम अहमद, अफसर आलम और उनकी पूरी टीम के सभी साथियों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा। जमशेदपुर की साहसी महिला बहन सोनी कौर (स्वर्गीय मनप्रीतपाल की मां) को पूर्वी सिंहभूम महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया और क्रान्तिकरी युवा अजिंक्या बिरुआ को समाज में उनके अच्छे कामों को देखते हुए कोल्हान प्रभारी नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सोनारी Top के पास मारपीट, धारदार हथियार के हमले से राह चलता युवक घायल
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी ने सभी लोगों को कहा सभी को पार्टी में अनुशासन बनाकर चलना है। लोगों की मदद करनी है और 2024 विधानसभा चुनाव में जहां पर पार्टी अपने लोगों को खड़ा करेगी, उनका सहयोग करना है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई देते हुए यह कहा की आजाद समाज पार्टी में और भी बहुत लोग जुड़ना चाह रहे हैं। हम बहुत जल्द इन सभी लोगों की आजाद समाज पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराएंगे।
अंत में मीडिया प्रभारी जबरान सिद्दीकी ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों को शुभकामनाएं और पद ग्रहण करने वाले साथियों के उज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन युवा अध्यक्ष मजहर खान ने किया।
सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह, रोहितदीप सिंह, नईम खान, शशि कौर, बिंदु कौर, शाहिद रजा, जसवंत सिंह जस्सू, जगदीप सिंह गोल्डी, इम्तियाज खान आदि शामिल थे।