फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें शहीद किशन दुबे की स्मृति में शहीद किशन दुबे जी की प्रतिमा जुगसलाई क्षेत्र के आसपास किसी अच्छे स्थान पर लगाने का फैसला किया गया. साथ ही कुछ दिनों पूर्व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं देश के शहीदों की स्मृति में बनाई गई संस्था नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले द्वारा शहीद किशन दुबे स्मारक समिति के सामने प्रस्ताव रखा था कि अगर किसी को कोई आपत्ति ना हो तो प्रतिमा बनाने का सारा खर्च नमन संस्था के द्वारा किया जाएगा.

बैठक में इस प्रस्ताव को मान लिया गया. बैठक में संरक्षक योगी मिश्रा, उपाध्यक्ष राजन सोनकर, मोहम्मद सूबेद, रवि शंकर तिवारी, महासचिव अजय कुमार पांडे, सलाहकार सत्येंद्र सिंह, हरदीप सिंह, महेंद्र पाल सिंह, जेनू सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, कमलजीत सिंह, बाबू खान, परशुराम सिंह, रविंद्र सिंह, मनोज साहू, पिंटू सिंह, दिलीप गुप्ता, अशोक मित्तल, रणजीत सिंह, बंटी सिंह देव, कृष्णा दुबे, अमृतपाल सिंह मोनू, उषा देवी, बाला अग्रवाल आदि कई अन्य लोग शामिल थे.

सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में अमरप्रीत सिंह काले द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कमेटी में संरक्षक मंडल का गठन जल्द ही करेंगे एवं शहीद किशन दुबे की प्रतिमा भी जल्द ही लगाई जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version