फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत गुलाब बाग फेज-1 में काम करने के दौरान गिरने से कमलपुर निवासी सुधाकर महतो (39) गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में सुधाकर को टीएमएच ले जाया गया। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुधाकर राज मिस्त्री का काम करता था। वह गुलाब बाग फेज-1 में काम कर रहा था। इसी दौरान उंचाई से पैर फिसलने के कारण वह जमीन पर गिर गया। घटना के बाद सुधाकर के परिजनों ने मुआवजे की मांग कर डाली। मुआवजे पर सहमति के बाद पुलिस ने आस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।