- माता वैष्णो देवी धाम उलदा गालूडीह में 9 दिवसीय श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
माता वैष्णो देवी धाम उलदा गालूडीह के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 9 दिवसीय श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जम्मू से आए प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी हृदयानंद गिरी जी महाराज भक्तों को अपने अमृत प्रवचनों से अभिभूत करेंगे. इस आयोजन की जानकारी देते हुए माता वैष्णो देवी धाम उलदा के मुख्य पुजारी पंडित राहुल शास्त्री ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित होगा. उन्होंने सभी भक्तों से इस 9 दिवसीय आयोजन में भाग लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आजादनगर की युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण
कथा वाचन के साथ भक्तों के लिए विशेष धार्मिक आयोजन
13 अप्रैल को सुबह 8 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो आयोजन की शुरुआत का प्रतीक होगी. इसके बाद हर दिन शाम को स्वामी हृदयानंद गिरी जी महाराज के प्रवचन होंगे. 21 अप्रैल को इस कार्यक्रम का समापन होगा, जब सुबह 10 बजे कथा वाचन का पूर्ण होगा और दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से खाद्यान्न दान की अपील की है. माता वैष्णो देवी धाम का मंदिर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 पर स्थित है, जिसमें माता रानी के दरबार के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा की जाती है.