फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शशि भूषण प्रसाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष बने, जबकि फाउंड्री डिवीजन में एक सीट पर हुए उप चुनाव में नीरज कुमार झा कमेटी मेंबर चुने गये. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में हुए उप चुनाव में नीरज कुमार झा विजयी हुए. उन्हें कुल 57 मत प्राप्त हुए, जबकि एके कपाई को 39 मत, अजय कुमार को 24, एके तिवारी को 7 तथा अमरित को 6 मत प्राप्त हुये.

 

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टेल्को में 1 मई से चलेगा क्षत्रिय संघ का प्राथमिक सदस्यता अभियान

चुनाव प्रवेक्षक ई सतीश कुमार तथा मुख्य चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई समेत चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के देखरेख में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक फाउंड्री डिवीजन में चला. मतदान के पश्चात चुनाव संचालन समिति के देखरेख में मतगणना संपन्न हुआ. मतगणना के समय पांचों उम्मीदवार मौजूद थे. महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम कमेटी मेंबर्स, ऑफिस बेयरर भी मौजूद थे.

कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

सोमवार को शाम 5 बजे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक ओल्ड कैंटीन परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीके शर्मा ने किया. जबकि संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. एच एस सैनी ने रिक्त अध्यक्ष पद भरने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखा. सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एकमत से महामंत्री को अध्यक्ष के नाम मनोनीत करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक को यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपनी ताकत को पहचानिए. आपकी एकता और एक जुटता यूनियन को मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने समय की महत्ता पर जोर दिया। बाद में महामंत्री आरके सिंह यूनियन पदाधिकारियों के संग विचार विमर्श कर अध्यक्ष के नाम की घोषणा किये. कार्यकारिणी की बैठक में अनिल शर्मा, एच एस सैनी , प्रवीण सिंह, अजय भगत अपनी विचार व्यक्त किए.

शशि भूषण प्रसाद बने अध्यक्ष

महामंत्री आरके सिंह ने तमाम अटकलों पर अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सबों को चौंका दिया. उन्होंने शशि भूषण प्रसाद का नाम अध्यक्ष के रूप में घोषित किया. सबों ने तालियां बजाकर समर्थन किया. अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारें गये पर्यटकों एवं विगत दिन निधन हुए कर्मी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई. धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया.

अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद निकला भव्य जुलूस

शशि भूषण प्रसाद के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष बनने के बाद श्री प्रसाद का जोरदार स्वागत हुआ. ढ़ोल नगाड़ों के साथ जुलूस नये अध्यक्ष शशि भूषण के खरंगाझाड़ स्थित आवास तक गया. तमाम कमेटी मेंबर्स एवं आफिस बेयरर जुलूस में शामिल थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. महामंत्री आरके सिंह नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं नये कमेटी मेंबर नीरज कुमार झा को बधाई दिये. उन्होंने कहा कि शशि जी का यूनियन को पूरा सहयोग मिलेगा. ऐसा पूर्ण विश्वास है. आगे कहा कि यूनियन में 85 कमेटी मेंबर सभी हर पद की जिम्मेदारी वहन करने में सक्षम है. शशि भूषण प्रसाद भी उन्हीं में से एक है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version