फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में रांची मंडल में आरपीएफ द्वारा बहुत बेहतर कार्य किया जा रहा है. आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा नियमित चेकिंग, तलाशी एवं घात निगरानी अभियान चलाया गया. यह अभियान रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों एवं अवैध सामग्री की रोकथाम के लिए चलाया गया. इस दौरान लगभग 08:45 बजे प्लेटफार्म संख्या 1-A पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोका गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद समीर, उम्र लगभग 21 वर्ष, पिता का नाम अब्दुल गफ्फार, निवासी इस्लामनगर, पथलकुदवा, थाना लोअर बाजार, जिला रांची, झारखंड बताया. उसकी तलाशी लेने पर उसकी नीली जींस की दाहिनी जेब से ₹2000/- नकद बरामद किया गया.
पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी रांची-टोरी मेमू ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसने एक यात्री की जेब से उक्त राशि चोरी की थी. उसी समय वहां एक व्यक्ति आया और बताया कि उसकी जेब से पैसे चोरी हो गए हैं. पैसे दिखाने पर उस व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया और बताया कि यह उसके पैसे हैं. व्यक्ति ने अपना नाम रामचंदर लोहरा, उम्र करीब 57 वर्ष, पिता का नाम स्वर्गीय विश्वनाथ लोहरा, निवासी गड़गांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदग्गा, झारखंड बताया. इसके बाद एएसआई अनिल कुमार द्वारा ₹2000/- विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया औरजीआरपी रांची को दे दिया गया है. टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी, प्रभारी निरीक्षक – शिशुपाल कुमार, एएसआई अनिल कुमार, आर.के. सिंह, हेमंत, प्रदीप, रिंकू यादव.