फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोविंदपुर कैलाश नगर के रहने वाले मेडिकल दुकानदार राजकुमार शर्मा (45) ने बीती देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को शनिवार को लगी। इसके बाद दरवाजा नॉक किया, लेकिन नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि शव फंदे पर लटका हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोलमुरी में कार और स्कूटी के बीच ज़ोरदार टक्कर, स्कूटी चालक घायल
होमियोपैथी से चल रहा था ईलाज
घटना के बारे में गोविंदपुर पुलिस का कहना है कि राजकुमार शर्मा बीमार चल रहे थे। उनकी बीमारी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही थी। होमियोपैथी से वे अपना ईलाज करवा रहे थे। बताया जा रहा है कि बीमारी ठीक नहीं होने के कारण ही वे तनाव में आ गए थे और इसी वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एक्यूप्रेशर वाले को मत छोड़ना, सुसाइडल नोट बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया। सुसाइडल नोट में राजकुमार ने बहुत कुछ लिखा है। उसने कहा है कि उसका ईलाज बारीडीह के एक एक्यूप्रेशर करने वाले के पास चल रहा था। वहां जाकर ईलाज कराने पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मेरे मरने के बाद एक्यूप्रेशर वाले को मत छोड़ना। वहां जाने के बाद उसका दर्द बर्दाश्त के बाहर हो जाता था। इसी कारण से वह आत्महत्या कर रहा है।
दोनों बच्चों को ठीक से पढ़ाना
राजकुमार शर्मा के दो बेटे हैं। उसने पत्नी के बारे में लिखा है कि दोनों बेटों को ठीक से पढ़ाना। हम जा रहे हैं।दोनों बच्चों को ठीक से रखना। उसके माता-पिता भी नहीं है। एक भाई है जो गोविंदपुर में चर्चित है, लेकिन राजकुमार की सुधि नहीं लेता है।