कोषाध्यक्ष बनाये गए चंद्रिका निषाद सुकालू और महिला संयोजिका की जिम्मेदारी जमुना निषाद बनाई गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चैत्र नवरात्रि ज्वारा महोत्सव की तैयारी आरंभ करने को लेकर सोमवार शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी की बैठक अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ज्वारां के सफल आयोजन के लिए परमानन्द कौशल को संयोजक और महावीर प्रसाद को सह-संयोजक नियुक्त किया गया.
कोषाध्यक्ष के रूप में चंद्रिका निषाद सुकालू कार्य देखेंगे. महिला संयोजिका के रूप में जमुना निषाद कार्य करेंगी, दिनेश कुमार ने कहा की छत्तीसगढ़ी समाज के लिए यह नवरात्र बहुत ही महत्पूर्ण होता है. यह पूजा सुख-समृद्धि, शुद्धि और शांति के लिए की जाती है. मार्च 19 से 26 तक होने वाले इस आयोजन में बहुत ही व्यापक तैयारी करनी होती है, इसलिए पूर्व से हो तैयारी प्रारंभ की जा रही है.
बैठक का संचालन महामंत्री गिरधारी साहू ने किया और मंदिर कोषाध्यक्ष त्रिवेणी कुमार ने आय व्यय प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से मोतीलाल साहू, गंगाराम साहू, संतोष कुमार, इंद्रा देवी, अजय कुमार साहू, मंजू ठाकुर, मंजू साहू, दीपक साहू, रोशन साहू, जितेंद्र कुमार, कामेश्वर साहू, महावीर, ओम निषाद, विजय मानिकपुरी, पीतांबर सिंह, नरेश निषाद, मंटू साहू, विनोद साहू, पूनम, द्रौपदी साहू, पिंकी साहू आदि उपस्थित थे.
