फतेह लाइव, रिपोर्टर.


सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर को ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने तथा उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वीवीडीए की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया . वीवीडीए के 37वें वार्षिक सम्मान समारोह के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में यह सम्मान जमशेदपुर ब्लड सेंटर की सचिव नलिनी राममूर्ति के हाथों प्रदान किया गया. नई जिंदगी परिवार के संस्थापक सचिव राजेश मार्डी ने बताया कि पिछले पांच सालों से हमारी संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को लेकर बेहतर काम कर रही है और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करती है तथा उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों में रोष
इस वर्ष एक हजार यूनिट रक्त संग्रह का है लक्ष्य
फिर विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सफल रक्तदान शिविर आयोजित करती है तथा रक्तदान करने वालों को जरूरत के समय रक्त भी उपलब्ध कराया जाता है. इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक कुल 14 रक्तदान शिविर में कुल 873 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस वर्ष संस्था द्वारा एक हजार यूनिट का लक्ष्य रखा गया है. सम्मान समारोह में सभी सदस्य अपने पारंपरिक परिधान (फुटा काचा) में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य रूप से मालती बास्के, राजेश मार्डी, माईकल हो, आशिष मार्डी, सीताराम हेम्ब्रम, शंभू टुडू, सुधीर किस्कू, गणेश टुडू, शंकर सोरेन, संग्राम टुडू, रविन्द्र माझी, तुषाल सोरेन, पूर्वी हलुदबनी पंचायत मुखिया पानो मुर्मू और पश्चिमी हलुदबनी पंचायत मुखिया सुमन सिरका समेत कई सदस्य उपस्थित हुए.